मध्यप्रदेशराजनीति
MP News: मध्यप्रदेश में तीन जगहों के बदल गए नाम, जबलपुर का कुंडम अब कहलाएगा ‘कुण्डेश्वर धाम’
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
मध्यप्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए तीन जगहों के नाम दिए हैं। भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त अनापत्ति के के अनुसरण में राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा इस बारे में अधिसूचना 26 जुलाई के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है। जिसमें तीन जगहों के नाम बदले गए हैं।
कहां-कहां के बदले नाम
राज्य शासन की ओर से जबलपुर जिले के ग्राम कुंडम का नाम परिवर्तित कर कुण्डेश्वर धाम कर दिया गया है। वहीं सतना जिले के कूंची ग्राम का नाम बदलकर चंदनगढ़ कर दिया गया। वहीं रामपुर बाघेलान तहसील के ग्राम कुड़िया का नाम बदलकर कर्णपुर कर दिया गया है। इस अधिसूचना राजस्व विभाग के द्वारा प्रकाशित कर दी गई है।





