मध्यप्रदेश

उमरियापान की बेटी ने किया कटनी जिले का नाम रोशन, रोज पांच घंटे की पढ़ाई ने दिलाई सफलता

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- कटनी जिले में ढीमरखेड़ा तहसील के उमरियापान निवासी मनीष चौरसिया की बेटी कु. संजना चौरसिया जो कि पुष्कर पब्लिक स्कूल उमरियापान में अध्यनरत थी। पिता मनीष चौरसिया पेशे से एक किसान हैं। मां एक गृहणी है।

चार से पांच घंटे की कड़ी मेहनत ने दिलाई सफलता

बेटी संजना की कड़ी मेहनत ने ही आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। पिता मनीष की आर्थिक स्थिति भी संजना की पढ़ाई की रुकावट नहीं बनी। प्रतिदिन पांच घंटे की पढ़ाई करते हुए कड़ा परिश्रम कर के संजना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। संजना ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं। 95 प्रतिशत अर्जित कर कटनी जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है‌।

इंजीनियर बनने का सपना

संजना ने अपनी इस अपार सफलता का श्रेय अपने माता पिता और स्कूल के शिक्षको सहित साथ में पढ़ाई करने वाले अन्य छात्र छात्राओं को दिया है। संजना कहती हैं। पढ़ाई कर इंजीनियर बनना चाहती हैं। ताकि वे लोगों की सेवा कर सकें। वही जैसे ही स्कूल के शिक्षक और अन्य छात्र छात्राओं को संजना के रिजल्ट की जानकारी लगी सभी के मिठाई खिलाकर उसे शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button