दमोह- दमोह से बड़ी खबर सामने आई है यहां पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर लूट के इरादे से हमला किया गया है। बस पर लूट के इरादे से पथराव किया गया है जिसमें दो यात्री घायल हुए हैं और बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांति श्रद्धालुओं ने बिना घबराए एकजुट होकर बदमाशों का सामना किया जिसके कारण बदमाशों को खाली हाथ उलटे पैर भागना पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की डायल 100 भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरु की।
श्रद्धालुओं की बस पर लुटेरों का अटेक
पूरी घटना दमोह जिले के नोहटा थाना इलाके के हथनी क्षेत्र के पास की है। जानकारी के मुताबिक बालाघाट जिले के परसबाड़ा के रहने वाले श्रद्धालु बस से बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में तीन से चार बदमाशों ने हथनी क्षेत्र के पास बस पर पथराव कर दिया। अचानक हुई पत्थरबाजी से बस में सवार श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। लेकिन श्रद्धालुओं ने एकजुटता दिखाई और डटकर बदमाशों का सामना किया जिससे बदमाश डरकर भाग गए।
पथराव में बस क्षतिग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी
बस पर हमला होते ही ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी और कुछ ही देर में पुलिस की डायल 100 भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। बस में सवार दो यात्रियों को पथराव में चोट आई है और बस भी क्षतिग्रस्त हुई है। श्रद्धालुओं की बस पर हुए लूट के इरादे से हुए इस हमले से हड़कंप मच गया है। श्रद्धालुओं और ड्राइवर ने पुलिस को आवेदन दिया है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।