कटनी – प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में चयनित 6 ग्रामों में बैगा हितग्राहियों को शत- प्रतिशत लाभान्वित किया जाना है। प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी श्री शिविर गेमावत द्वारा जिला अन्तर्गत विकासखण्ड ढीमरखेडा के विशेष पिछडी जनजाती बैगा समुदाय की 50 से अधिक की जनसंख्या वाले ग्रामो में शिविर का आयोजन एवं अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर हितग्राहियो को योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु आदेशित किया गया है।

योजना के तहत विकासखण्ड बड़वारा के ग्राम कनौर एवं पथवारी तथा विकासखण्ड ढीमरखेडा के ग्राम छीतापाल में बैगा समुदाय की जनसंख्या 50 से कम होने पर संबंधित विभाग को अमले को भेजकर योजनाओं के संबंध मे प्रचार प्रसार करते हुए हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया है।
ग्रामवार शिविर आयोजित
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री गेमावत द्वारा जारी आदेशानुसार विकासखण्ड ढीमरखेडा अंतर्गत प्रातः 10 बजे से सार्य 5 बजे तक आयोजित होनें वाले शिविरों के तहत शुक्रवार को ग्राम हररई की ग्राम पंचायत भवन सगौना में शिविर का आयोजन किया जाकर पात्र हितग्राही को योजनाओ से लाभान्वित किया गया। इसी क्रम में शनिवार 30 दिसंबर को ग्राम कोठी के ग्राम पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया जायेगा एवं 2 जनवरी 2024 को ग्राम मारसिहुड्डी के ग्राम पंचायत भवन पाली में शिविर का आयोजन किया जाकर हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
क्रियान्वित की जाने वाली योजनाऐं
प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत आयोजित ग्रामों में शिविरों के दौरान आधार कार्ड, निर्माण, पी.एम.गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम नेश्नल डायलेसिस प्रोग्राम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन प्रोग्राम, पीएम सुरक्षित मात्रत्व अभियान, सिकल सेल मिशन, पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पी.एम. जनधन योजना, पी.एम जीवन ज्योति योजना, पी.एम.सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना, पी.एम. विश्वकर्मा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना एवं पी.एम. मातृ वंदना योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किया जोयगा।
मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने विभाग प्रमुखों को संबंधित ग्रामों में आयोजित शिविर में उपस्थित होने एवं विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन कराते हुए प्रत्येक पात्र बैगा परिवार एवं हितग्राही को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए है।