प्रशासनमध्यप्रदेश

स्टेशन रोड हुआ जाम-फ्री — SP और निगमायुक्त की अगुवाई में चला बड़ा अभियान अवैध पार्किंग पर अब सख्त कार्रवाई रहेगी जारी।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

स्टेशन रोड हुआ जाम-फ्री — SP और निगमायुक्त की अगुवाई में चला बड़ा अभियान अवैध पार्किंग पर अब सख्त कार्रवाई रहेगी जारी।

कलयुग की कलम कटनी – शहर के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले स्टेशन रोड मार्ग पर गुरुवार शाम पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने विशेष कार्रवाई करते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने बड़ा कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं निगमायुक्त तपस्या परिहार की मौजूदगी में टीम ने सड़क का पैदल निरीक्षण कर अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और फुटपाथ कब्जों को हटाने सख्त निर्देश दिए। इस कार्यवाही में यातायात प्रभारी राहुल पांडेय तथा कोतवाली टीआई राखी पांडेय भी शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान टीम ने सुभाष चौक से रेलवे स्टेशन मार्ग तक फैले अराजक वाहन खड़ेगी और दुकानों की सीमा के बाहर तक फैले सामान को तुरंत हटवाते हुए आवागमन को व्यवस्थित किया।अधिकारियों ने कहा कि फुटपाथ व सड़क पर कब्जा यातायात बाधित करता है, इसलिए दुकानदार तय सीमा में रहकर ही व्यापार करें, अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

 गोल बाजार व रूई बाजार में भी पैदल निरीक्षण, जल्द हटेंगे अतिक्रमण

टीम ने यातायात को सुचारू करने के लिए गोल बाजार एवं रूई बाजार का निरीक्षण भी किया। यहां की भीड़भाड़ और संकरी लेन को देखते हुए अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा तैयार की गई। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि बाजारों में मुक्त आवागमन सुनिश्चित करने तत्काल एक्शन लिया जाए।

 पार्किंग व्यवस्था मजबूत करने की तैयारी

कार्रवाई के दौरान विश्वकर्मा पार्क एवं रामलीला मैदान का निरीक्षण कर पार्किंग व्यवस्था को नई रूपरेखा देने निर्देश दिए गए। विश्वकर्मा पार्क — चार पहिया पार्किंग हेतु रामलीला मैदान — दो व चार पहिया पार्किंग दोनों के लिए तत्काल प्रभाव से पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ कर सड़क जाम की समस्या कम करने की तैयारी शुरू कर दी गई।

अभियान के दौरान नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी मानेंद्र सिंह सहित निगम और पुलिस टीम के कई कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर अब सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button