प्रशासनमध्यप्रदेश

जनसुनवाई  में कलेक्टर श्री तिवारी ने सुनीं 110 आवेदकों की समस्यायें, संबंधित अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जनसुनवाई  में कलेक्टर श्री तिवारी ने सुनीं 110 आवेदकों की समस्यायें, संबंधित अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने यहां पहुंचे 110 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्‍वरित निराकरण के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्रा, संयुक्त कलेक्टर श्री जितेन्द्र पटेल और डिप्टी कलेक्टर द्वय विंकी सिंहमारे उइके और ज्‍योति लिल्‍हारे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहें।

*अधूरी सड़क को पूर्ण करायें*

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत बिलहरी निवासी राजेन्‍द्र प्रसाद सेन ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव के वार्ड क्रमांक 12 में सड़क निर्माण का कार्य 1 माह से अधूरा पड़ा है, जिससे ग्रामवासियों को आने-जाने में अत्‍यंत समस्‍या हो रही है। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जनपद पंचायत के सीईओ को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*संबल कार्ड बनवायें*

वार्ड क्रमांक 34 फॉरेस्टर, झर्रा टिकुरिया निवासी राजेश राने ने आवेदन देते हुये कहा कि मैं आर्थिक रूप से कमजोर हूँ और निजी संस्‍थान में सफाई का कार्य करता हूँ। मेरा संबल कार्ड बनवा दीजिए। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने नगर निगम को पात्रतानुसार संबल कार्ड बनवानें के निर्देश दिए।

 *अवैध शराब की बिक्री बंद करायें*

अमीरगंज, रवीन्‍द्रनाथ टैगोर वार्ड 45 निवासी मुकेश यादव ने अपनी शिकायत में बताया कि सुशील यादव पिता चरखा यादव और बेटू उर्फ हर्ष यादव द्वारा एक साथ मिलकर अमीरगंज क्षेत्र में लगातार शराब का अवैध का विक्रय किया जा रहा है। साथ ही इनके अन्‍य साथियों द्वारा भी इलाके में गुंडागर्दी व अन्‍य असामाजिक गतिविधियां की जा रहीं हैं। जिससे क्षेत्र में लोकशांति भंग हो रही है। माधवनगर थाना मे कई बार शिकायत के बावजूद इनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस पर कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जिला आबकारी अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

*प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची की जानकारी दिलायें*

ग्राम अमाड़ी पोस्ट भदौरा नं. 1, तहसील बड़वारा निवासी संदीप कुमार चौधरी पिता शंकर लाल चौधरी ने आवेदन देते हुये कहा कि मेरा नाम प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची 2023-24 में आया था। परन्तु, मुझे आवास योजना का लाभ आज तक प्राप्त नहीं हुआ है। ग्राम सरपंच व सचिव से संपर्क करने पर बताया गया कि अभी पोर्टल बन्द है। अमाड़ी के प्रधानमंत्री आवास की पात्रता सूची की जाँच कर मुझे जानकारी प्रदान की जाये। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने जनपद पंचायत बड़वारा के सीईओ को आवश्‍यक कार्यवाही के निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button