प्रशासनमध्यप्रदेश

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 बूथ लेवल अधिकारियों को कुर्सी में बैठाया और खुद खड़े रहे कलेक्‍टर समक्ष में बीएलओ ऐप में दर्ज कराया मतदाता का विवरण ग्राम पोंड़ी और निटर्रा के बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण की जानी प्रगति

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 बूथ लेवल अधिकारियों को कुर्सी में बैठाया और खुद खड़े रहे कलेक्‍टर समक्ष में बीएलओ ऐप में दर्ज कराया मतदाता का विवरण ग्राम पोंड़ी और निटर्रा के बीएलओ से गणना प्रपत्र वितरण की जानी प्रगति

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने गुरूवार के अपने विकासखंड रीठी के भ्रमण के दौरान विधासभा क्षेत्र बहोरीबंद के ग्राम पोंड़ी और निटर्रा के बूथ लेवल अधिकारियों से निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 (एसआईआर) की मैपिंग कार्य का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने खुद बीएलओ के साथ मतदाता के गणना प्रपत्र के विवरणों को बीएलओ ऐप में दर्ज करवाया।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने ग्राम निटर्रा के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 72 के बीएलओ जुगल सिंह और मतदान केन्‍द्र क्रमांक 73 के बीएलओ कल्‍लू सिंह को खुद कुर्सी पर बैठाया और कलेक्‍टर खुद खड़े रहे और अपने समक्ष मतदाताओं की जानकारी बीएलओ एप में दर्ज कराई। इसी प्रकार ग्राम पोंड़ी के मतदान केन्‍द्र क्रमांक 74 के बीएलओ पंचमलाल चक्रवर्ती से कलेक्‍टर श्री तिवारी ने अपनी मौजूदगी में मतदाता रीना सोनी का विवरण बीएलओ एप में ऑनलाईन दर्ज कराया। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने गणना पत्रक के वितरण और मतदाताओं के सत्यापन कार्य में आवश्‍यकतानुसार पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की भी सेवायें प्राप्‍त करने के निर्देश दिये।

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने बीएलओ से अब तक वितरित किये गये गणना प्रपत्रों की जानकारी ली और निर्देशित किया कि शत-प्रतिशत मतदाताओं तक समय पर फार्म पहुंचाना सुनिश्चित करें, काम की गति बढ़ायें। निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गयी मतदाता से संबंधित जानकारी तत्‍परता से बीएलओ एप में अपडेट करें।

कलेक्टर श्री तिवारी ने बताया कि वर्ष 2003 के निर्वाचक नामावली में मतदाताओं या उनके परिवार के सदस्यों का नाम जिस विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में दर्ज था उसे वोटर सर्विस पोर्टल या अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्साह से भाग ले और बीएलओ को इस कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करे। गणना पत्र फॉर्म में चाही गई जानकारी भरकर यथाशीघ्र बीएलओ को वापस करे। गणना प्रपत्र भरने का कार्य जिले में 4 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।इस दौरान तहसीलदार रीठी संदीप सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार द्वय खगेश भलावी एवं इसरार खान, राजस्‍व निरीक्षक सहित अन्‍य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button