प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी आज शाम चार बजे मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्‍तावित दौरे हेतु कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर समस्‍त अधिकारियों की लगी ड्यूटी

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी आज शाम चार बजे मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्‍तावित दौरे हेतु कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर समस्‍त अधिकारियों की लगी ड्यूटी

कलयुग की कलम कटनी – मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 12 नवंबर को प्रस्‍तावित कटनी आगमन के मद्देनजर आवश्‍यक व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने हेतु कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही इन समस्‍त अधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं।

*इनकी लगी ड्यूटी*

जारी आदेश के अनुसार जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर को कार्यक्रम स्‍थल पर मंदिर एवं समाधि स्‍थल की संपूर्ण व्यवस्‍था की जिम्‍मेदारी दी गई हैं। जबकि वनमंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा हेलीपैड स्‍थल एवं कार्यक्रम स्‍थल पर बैरिकेटिंग हेतु बांस बल्‍ली की व्‍यवस्‍था करेंगे।

इसी प्रकार नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्‍या परिहार को मंचीय कार्यक्रम की संपूर्ण व्‍यवस्‍था, हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्‍थल पर फायर ब्रिगेड, चलित शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, कार्यक्रम स्‍थल की जांच कर फायर सेफ्टी प्रमाण पत्र जारी करने की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया हेलीपैड स्‍थल पर कारकेड वाहन की व्‍यवस्‍था, बुलेटप्रूफ वाहन की व्यवस्था, विशिष्टगण एवं अतिथियों की सुरक्षा, कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं लोक निर्माण विभाग की कार्यपालन यंत्री श्रीमती शारदा सिंह हेलीपैड स्‍थल में वेरिकेटिंग, सेफहाउस, शौचालय, प्रतीक्षालय, मंच, पंडाल, और सड़कों की मरम्मत का कार्य देखेंगी।

इसी प्रकार डिप्‍टी कलेक्‍टर प्रदीप मिश्रा एवं जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सज्‍जन सिंह परिहार हेलीपैड स्‍थल पर ज्ञापन एवं आवेदन एकत्रित करने, वीआईपी के स्‍वल्‍पाहार, भोजन तथा पेयजल की व्‍यवस्‍था करेंगे।

वहीं एसडीएम कटनी श्री प्रमोद कुमार चतुर्वेदी तथा तहसीलदार कटनी नगर श्री हर्षवर्धन रामटेके हेलीपैड स्‍थल पर स्‍वागत एवं विदाई करने वाले व्‍यक्तियों की सूची तैयार कर मौके पर तैनात अधिकारियों को उपलब्‍ध करायेंगे साथ ही राजस्‍व अधिकारियों एवं पटवारियों की ड्यूटी लगाने, वीआईपी वाहन एवं कारकेड वाहन की व्‍यवस्‍था, सर्किट हाउस में कमरों का आरक्षण एवं सत्‍कार तथा पास जारी करने का कार्य करेंगे।

आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस, चिकित्‍सकों की ड्यूटी लगाने, हेल्‍थ कैंप एवं वीवीआईपी हेतु चिकित्‍सा आदि व्‍यवस्‍था की जिम्‍मेदारी सिविल सर्जन यशवंत वर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज सिंह को दी गई है। जबकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी एवं ओमप्रकाश साहू वीवीआईपी एवं क्रू मेंबर को दिये गये भोजन एवं स्‍वल्‍पाहार के नमूने का परीक्षण करेंगे।

वहीं विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री डी.एन. चौकीकर को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे और संपूर्ण कार्यक्रम के लिये स्‍थापित डीसीसी कंट्रोल रूम प्रभारी लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्‍वकर्मा होंगे। जबकि ग्रामीण स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री जीएस खटीक एवं परियोजना अधिकारी एनआरएलएम शबाना बेगम मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव के स्वागत हेतु गुलदस्‍ता तथा फूल-माला की व्‍यवस्‍था करेंगे।

इसके अलावा आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम पायलट और क्रू मेंबर के सत्कार का जिम्मा संभालेंगी। लोक निर्माण विभाग की अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मानसी सिंह एवं विद्युत सुरक्षा की सहायक यंत्री श्रीमती ज्‍योति यादव कार्यक्रम स्‍थल पर माईक, कॉर्डलेस माइक, पोडियम, साउण्‍ड सिस्‍टम एवं समस्‍त विद्युत उपकरण की टेस्टिंग कर सुरक्षा प्रमाण पत्र उपलब्‍ध करायेंगी।

Related Articles

Back to top button