अवैध शराब पर एनकेजे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 250 किलो महुआ लाहन किया नष्ट
कलयुग की कलम से राकेश यादव

अवैध शराब पर एनकेजे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 250 किलो महुआ लाहन किया नष्ट
कलयुग की कलम कटनी -अवैध शराब निर्माण पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से एनकेजे थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। थाना क्षेत्र के सुरखी टैंक इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने लगभग 250 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक उषा राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व में की गई।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरखी टैंक क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से महुआ लाहन तैयार कर शराब बनाने की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र में सघन जांच की, जहां झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे गए 20 प्लास्टिक के जार मिले जिनमें लगभग 250 किलो महुआ लाहन भरा हुआ था। पुलिस ने बरामद लाहन को नष्ट करते हुए शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को जब्त किया।
थाना प्रभारी रूपेन्द्र राजपूत ने बताया कि जिले में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। किसी भी कीमत पर अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी ताकि समाज में नशे के दुष्प्रभावों पर अंकुश लगाया जा सके।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक प्रहलाद सैयाम, आरक्षक आरिफ हुसैन, राजेश काछी, सोनू कहार, धुरेन्द्र यादव, शुभम गौतम और अमित श्रीपाल की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे संयुक्त प्रयासों से ही अवैध शराब माफियाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।




