Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की एंट्री, 80 वर्षीय बुजुर्ग पॉजीटिव

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- शहर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है। मेडिकल अस्पताल में हृदय रोग का उपचार कराने आए 80 वर्षीय बुजुर्ग पॉजिटिव पाए गए। उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उनकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। वे रोशन नगर के रहने वाले हैं। परिजन को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को कोरोना के संभावित लक्षण वाले मरीजों को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।

सर्दी, जुकाम, खांसी व बुखार के लक्षण होने पर कोरोना जांच कराने कहा है। मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि अस्पताल में आने वाले सभी संभावित लक्षण वाले मरीजों की जांच की जा रही है। दवाइयों से लेकर बेड पर्याप्त हैं। आइसोलेशन वार्ड में भी सभी व्यवस्थाएं हैं।

Related Articles

Back to top button