विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक विकासखंड बहोरीबंद ढीमरखेड़ा एवं कटनी के जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में दोपहर 3:30 बजे से 6, 7 एवं 8 नवंबर को
कलयुग की कलम से राकेश यादव
विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक विकासखंड बहोरीबंद ढीमरखेड़ा एवं कटनी के जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में दोपहर 3:30 बजे से 6, 7 एवं 8 नवंबर को
कलयुग की कलम कटनी-विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति बीएलसीसी की बैठक का आयोजन विकासखंड बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा एवं कटनी में 6, 7 एवं 8 नवंबर को संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में दोपहर 3ः30 बजे से किया जा रहा है।


आयोजित बैठक मे बैंकों का व्यवसाय एवं सीडी रेशियो, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता कामगार सेतु योजना, स्व सहायता समूहों के सीसीएल की स्वीकृति वितरण एवं प्रगति, सामाजिक सुरक्षा योजना सभी शासकीय योजनाओं की समीक्षा सहित ब्रिक्स की समीक्षा की जायेगी।
ये बैंक शाखाएं होंगी शामिल
विकासखंड बहोरीबंद में 6 नवंबर को आयोजित विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक के दौरान एस.बी.आई बहोरीबंद एवं स्लीमनाबाद, एमपी जीबी कुऑ, बहोरीबंद तथा सीबीआई बचैया, बाकल, तेवरी और स्लीमनाबाद की बैंक शाखाएं सम्मिलित होंगी। इसी तरह विकासखंड ढीमरखेड़ा में 7 नवंबर को एस.बी.आई उमरियापान, सीबीआई ढीमरखेड़ा,सिलौडी, मुरवारी, सरसवाही, एमपीजीबी उमरियापान एवं दशरमन तथा इलाहाबाद पहरूआ की बैंक शाखाए शामिल होंगी। जबकि विकासखंड कटनी में 8 नवंबर को आयोजित होने वाली बैठक मे मुख्य प्रबंधक , शाखा प्रबंधक, जनपद पंचायत समस्त बैंक शामिल होंगें।
प्रबंधक लीड बैंक नें आयोजित होनें वाली बैठकों में समस्त शाखा प्रबंधकों को अपनी शाखा की जानकारी एवं शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण स्वीकृत व वितरण की प्रगति की अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।




