मध्यप्रदेश

किसानभाईयों के लिए महत्वपूर्ण अवसर कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित के लिए पोर्टल पर 29 सितंबर तक आवेदन आमंत्रितआवेदनों के आधार पर 30 सितम्बर को लॉटरी सम्पादित की जावेगी

कलयुग की कलम से राकेश यादव

किसानभाईयों के लिए महत्वपूर्ण अवसर कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित के लिए पोर्टल पर 29 सितंबर तक आवेदन आमंत्रितआवेदनों के आधार पर 30 सितम्बर को लॉटरी सम्पादित की जावेगी

कलयुग की कलम कटनी-कृषकों हेतु कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर, स्वचालि कम बाइंडर, रोटोकल्टीवेटर, विनोविंग फेन ट्रेक्टर,मोटर ऑपरेटेड, रीपर स्वचलित, मल्टीक्रॉप थ्रेशर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर क्षमता 4 टन से कम , सुपर सीडर एवं थ्रेडर, मल्चर हेतु आवेदन पोर्टल पर 29 सितम्बर 2024 तक आमंत्रित किये जा रहें है।

प्राप्त आवेदनों के आधार पर 30 सितम्बर 2024 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी। साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से 5 हजार रुपए की डिमांड राशि का ड्राफ्ट जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाक अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर के लिए 5 हजार रुपए का डिमांड अनिवार्य है।

विभाग ने बताया कि यंत्र स्वचालित रीपर कम बाइंडर के लिए 5 हजार रुपए का डिमांड, यंत्र रोटोकल्टीवेटर के लिए 5 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट , यंत्र रीपर स्वचालित, ट्रेक्टर चलित के लिए 5 हजार रुपए का डिमांड, यंत्र मल्टीक्रॉप थ्रेशर, एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर क्षमता 4 टन से कम हेतु 5 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट , यंत्र हैप्पी सीडर, सुपर सीडर हेतु 5 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट ई यंत्र श्रेडर, मल्चर हेतु 5 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सहित यंत्र विनोविंग फेन ट्रेक्टर, मोटर ऑपरेटेड के लिए 2 हजार का डिमांड ड्राफ्ट अनिवार्य है।

Related Articles

Back to top button