तहसीलदार, कलेक्टर, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, और विधायक भी उनकी परमिशन बिना स्कूल में नही रख सकते कदम प्रभारी शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल बच्चों के पालकों को भी स्कूल के अंदर आने कि नहीं है परमिशन
कलयुग की कलम से राकेश यादव
तहसीलदार, कलेक्टर, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, और विधायक भी उनकी परमिशन बिना स्कूल में नही रख सकते कदम प्रभारी शिक्षक का वीडियो हुआ वायरल बच्चों के पालकों को भी स्कूल के अंदर आने कि नहीं है परमिशन
कलयुग की कलम बहोरीबंद-जिले के बहोरीबंद खंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला खिरहनी का एक वीडियो जो सोसल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे स्कूल प्रभारी साफ साफ शब्दों में कह रहे है की मेरी बिना इजाजत कोई भी मेरे स्कूल में कदम नहीं रख सकता फिर वो चाहे तहसीलदार हो कलेक्टर हो प्रधानमंत्री हो मुख्य मंत्री हो विधायक हो या फिर शिक्षा मंत्री ही क्यों न हो ये पूरा मामला उस समय का है जब पत्रकार स्कूल में पहुंचे और छात्रों से बात चीत करने लगे तभी बात चीत के दौरान पता चला की छात्रों को स्कूल के लंच टाइम का भी पता नही है

स्कूल में बहुत सारी अनियमितताएं देखने को मिली यहां बालक बालिकाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था भी नहीं हैं,बच्चों की पढ़ाई का स्तर भी बहुत ही निम्न कोटि का है न ही हमारे प्रधानमंत्री का नाम पता है यहां बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है एक तरफ शिक्षक सरकार से मोटी तनखा ले रहे हैं जिससे वे अपना वर्तमान और भविष्य सुरक्षित कर रहे हैं और दूसरी ओर बच्चों के भविष्य को अंधेरे के गर्त में धकेल रहे हैं
और तो और यहां पालकों को भी प्रवेश को निषेध किए हैं बच्चो के भविष्य के प्रति अविभावक भी काफी चिंतित है यहां के प्रभारी विजय सिंह ठाकुर जो अभद्रता पूर्ण बात कर रहे है जिसका वीडियो साफ साफ नजर आ रहा है सवाल ये उठता है की ये एक सरकारी शिक्षक का वीडियो जो एक सप्ताह से सोसल मीडिया में घूम रहा है उस पर प्रशासन ने आज दिनांक तक कोई कार्यवाही सुनिश्चित क्यों नही की है यह घोर लापरवाही है प्रशासन को इस मामले में तुरंत कार्ययवाही करनी चाहिए ऐसे शिक्षक बच्चो को क्या शििक्षा देंगे




