प्रशासन

उमरियापान नायब तहसीलदार द्वारा बाजार में लगी पटाखों की दुकान का किया गया औचक निरीक्षण, मनको के तहत दुकान खोलने दी सक्त हिदायत

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

उमरियापान- दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी के द्वारा पटाखों की दुकान का किया गया औचक निरीक्षण, दी गई सक्त हिदायत। समझाइस देते हुए दुकानदारों को हिदायत दी गई कि पंडाल को व्यवस्थित लगाएं। आग से सावधानी बरतें ताकि किसी प्रकार की कोई घटनाकारित ना हो सके। लाइसेंस लेने वाले कारोबारी को दुकान पर बैठना होगा। दुकान पर अग्निशमन उपकरण रखने के साथ सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा करना होगा। पटाखों की दुकान के लिए किसी कारोबारी को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। बिजली के खंभे व ट्रांसफार्मरों से निर्धारित दूरी पर ही दुकानें लगाई जाएंगी। दुकानों के बीच पर्याप्त दूरी बनाएं रखें।

इनका कहना है
पटाखों की दुकानों के सभी लाइसेंस लेने वालों को जाकर समझाइश दी है कि मनको के तहत ही दुकान लगाये व व्यवस्था रखें शाम तक का सभी दूकानदारों को समय दिया गया है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी को भी पत्र लिखा जा रहा है।
आशीष चतुर्वेदी ‘नायब तहसीलदार’ उमरियापान

Related Articles

Back to top button