दसमें दिन दशहरा पर्व चल समारोह में माता रानी की झांकियां देखने उमड़ा भक्तों का जन सैलाब कतार वध्य तरीके से नगर भ्रमण करते हुए निर्धारित स्थानों पर हुआ मूर्तियों का विसर्जन उमरिया पान थाना प्रभारी भी अपने स्टाफ के साथ चल समारोह में रहे मौजूद किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो एवं ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए अपनी टीम के साथ रहे एक्टिव
कलयुग की कलम से राकेश यादव
दसमें दिन दशहरा पर्व चल समारोह में माता रानी की झांकियां देखने उमड़ा भक्तों का जन सैलाब कतार वध्य तरीके से नगर भ्रमण करते हुए निर्धारित स्थानों पर हुआ मूर्तियों का विसर्जन उमरिया पान थाना प्रभारी भी अपने स्टाफ के साथ चल समारोह में रहे मौजूद किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो एवं ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए अपनी टीम के साथ रहे एक्टिव
कलयुग की कलम-उमरिया पान शक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि मैं 10 दिन तक धूमधाम से देवी मंदिरों से लेकर दुर्गा पंडाल तक भक्ति धार्मिक वातावरण बना रहा शारदेय नवरात्र का आखिरी दिन शनिवार को दसवीं के दिन समापन हुआ ग्रामीण अंचलों से आए हुए लोगों ने माता रानी की झांकियों के दर्शन किए चल समारोह में कतारबद्ध तरीके से माता रानियां की झांकियां निकाली गई जिसमें नगर सहित दूर दराज से पहुंचे लोगों ने दर्शन किए

झंडा चौक प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण देखते लोग
चल समारोह में माता की झांकियां कटरा बाजार न्यू बस स्टैंड होते हुए झंडा चौक से होते हुए पहले से निर्धारित स्थान ढीमरखेड़ा रोड नहर के पास तालाब में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद माता रानी का विसर्जन किया गया
दशहरा देखने आए ग्रामीण अंचल से लोगों ने कटरा बाजार में चल रही रामलीला जो कि पूरे 10 दिन तक भगवान श्री राम के जीवन चरितार्थ दिखाते हुए कि यह पर्व इस बात का प्रतीक है की बुराई कितनी भी बड़ी क्यों ना हो लेकिन उसके अंत के लिए एक सच्चाई रूपी तीर ही काफी होता है असत्य पर सत्य का विजय के प्रतीक रूपी बाऺण से रावण का सुबह 4:00 अंत हुआ


इसी तरह उमरिया पान नगर के झंडा चौक में भी प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण का प्रसारण किया जा रहा था बड़ी संख्या में लोग प्रोजेक्टर के माध्यम से रामायण मैं लक्ष्मण शक्ति लगी यह देख श्रद्धालु भाव विभोर हुए अंतः राम रावण के युद्ध में रावण रूपी राक्षस का अंत हुआ
चल समारोह में मौजूद थना प्रभारी अपनी टीम के साथ

दशहरा पर्व के चल समारोह के दौरान उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने पूरी तत्परता के साथ थाना स्टाफ को जगह-जगह पर तैनात किया जिससे कि चल समारोह में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो और जाम की स्थिति ना बने मार्ग भी सुचारू रूप से चलता रहे लोग शांतिपूर्ण तरीके से माता का विसर्जन कर सके




