मध्यप्रदेश

बड़वारा विधायक की अध्यक्षता में समपन्न हुई ढीमरखेड़ा जनपद की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जल जीवन मिशन के प्रगतिरत और अपूर्ण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराएं ताकि ग्रामीण जनों को पेयजल सुविधा के साथ साथ आवागमन में सुविधा न हो। इस आशय के निर्देश विधानसभा बड़वारा के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने सोमवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संतोष दुबे, उपाध्यक्ष दुर्गा पारस पटेल, तहसील ढीमरखेड़ा की एसडीएम विंकी सिंहमारे, जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी, जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय, मंडल अध्यक्ष प्रशांत राय, नरेंद्र त्रिपाठी,गोविंद प्रताप सिंह राजपूत और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ विकल्प पटेल के साथ साथ ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव और ग्राम रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही। समीक्षा बैठक में विधायक श्री सिंह ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रगतिरत,पूर्ण, अपूर्ण योजनाओं व कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से जल जीवन मिशन के साथ राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ और क्रियान्वयन पात्र व्यक्तियों को पहुंचाने को कहा। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर एसडीएम विकी सिंहमारे और सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने भी ग्राम पंचायतों को ईकेवाईसी कार्य को पूरा करने,निर्माण एवं विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ नियत समय में पूर्ण कराने को निर्देशित किया। अधिकारियों ने बारिश की स्थिति में हैंडपंप,कूप के आसपास साफ सफाई रखते हुए आवश्यक दवाइयों के छिड़काव के निर्देश दिए। उन्होंने अभी कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत सभी लोग प्रकृति को हरा भरा रखने हेतु एक-एक पेड़ आवश्यक रूप से लगाएं और फोटो वायु दूत एप में अपलोड करें। बैठक में बीसी एसबीएम संतोष पाठक, अभिषेक भार्गव और अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button