जिला अस्पताल में शौर्या दल मास्टर्स ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण लघु फिल्म के माध्यम से लिंग भेद, लिंग रूढ़िवादिता, लैंगिक भेदभाव एवं समाज में महिलाओं की स्थिति के इतिहास पर गहनता से जानकारी दी।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिला अस्पताल में शौर्या दल मास्टर्स ट्रेनर्स को दिया गया प्रशिक्षण लघु फिल्म के माध्यम से लिंग भेद, लिंग रूढ़िवादिता, लैंगिक भेदभाव एवं समाज में महिलाओं की स्थिति के इतिहास पर गहनता से जानकारी दी।
कलयुग की कलम कटनी – महिला एवं बाल विकास भोपाल के निर्देश पर जिला अस्पताल कटनी के सभाकक्ष में शौर्या दल मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण सह कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने प्रशिक्षणार्थियों को बाल एवं महिला हिंसा की रोकथाम हेतु कार्य करने एवं मास्टर ट्रेनर के रूप में सकारात्मक हस्ताक्षेप के माध्यम से परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।

प्रशिक्षण सह कार्यशाला के प्रथम चरण में बहोरीबंद के परियोजना अधिकारी सतीश पटेल ने शौर्या दल के उद्देश्य, कार्यदायित्व, ज़िलें में शौर्या दल की संरचना, प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं मास्टर ट्रेनर के उत्तरदायित्वों पर पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। वहीं शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी की प्राचार्य डॉ चित्रा प्रभात द्वारा जेंडर की अवधारणा पर सत्र लिया गया। उन्होंने पीपीटी और लघु फिल्म के माध्यम से लिंग भेद, लिंग रूढ़िवादिता, लैंगिक भेदभाव एवं समाज में महिलाओं की स्थिति के इतिहास पर गहनता से जानकारी दी।
प्रशिक्षण सह कार्यशाला में नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पचीसिया द्वारा शौर्या दल सदस्य किशोरियों को आत्म रक्षा कौशल निर्माण, संरक्षण व्यवस्थाओं, हेल्प लाइन, पुलिस सहायता पर सारगर्भित जानकारी दी गई। उन्होंने बालिकाओं को आत्मविश्वास से विपरीत परिस्तिथियों का सामना करने की सीख दी और करियर निर्माण और आर्थिक आत्मनिर्भरता का महत्व बताया।
जबकि बाल कल्याण समिति कटनी के अध्यक्ष योगेश बघेल एवं मनीष तिवारी द्वारा बाल संरक्षण, बाल हिंसा से बचाव, बाल कल्याण समिति एवं पॉक्सो अधिनियम 2012 पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा महिला बाल विकास की सहायक संचालक वनश्री कुर्वेती द्वारा बाल विवाह के कारण, रोकथाम, सम्बन्धित कानून, जागरूकता, प्रभावित बच्चों का पुनर्वास विषय पर शौर्या दल के सदस्यों से चर्चा की गई एवं कटनी शहरी की परियोजना अधिकारी अनुपमा आटे द्वारा शौर्या दल हेतु कार्ययोजना निर्माण एवं मास्टर ट्रेनर की भूमिका पर सत्र लिया गया।
कार्यक्रम के समापन पर परियोजना अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।




