मध्यप्रदेश

कटनी जिले के उमरियापान थाना क्षेत्र में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- जिले में आचार संहिता लागू होने के साथ ही शराब जैसी नशीले पदाथों की अवैध बिक्री पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर जिले भर थाना पुलिस अवैध शराब नशे के सामानों पर लगातार कार्यवाही कर रही हैं। पुलिस विभाग गांव-गांव में छापेमारी करते हुए अवैध शराब बिक्री करने वालों के प्रकरण बना रहा है। जिससे ऐसा लग रहा है, मानो जिले में अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद हो गई है। लेकिन हकीकत इससे उलट है।

उमरियापान नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के हाल ये हैं कि यहां चाय-पान और किराना दुकानों पर ही खुलेआम अवैध शराब बिक रही है। यह अवैध शराब इन दुकानों और गुमटियों पर बेचने के लिए शराब ठेकेदार के कर्मचारी बाइक पर शराब पेटी रख कर नगर सहित ग्रामीण अंचल में सप्लाई करते हैं। जहां से ये दुकानदार इस शराब को अपना मुनाफा लेकर बेचते हैं।

आचार संहिता में सरलता से मिल रही अवैध शराब

आपको जानकर हैरानी होगी की इन दुकानों पर शराब बिक तो रही ही है साथ ही साथ इन दुकानों पर बैठकर पीने पिलाने की व्यवस्था भी रहती है। जो आचार संहिता की सख्त पाबंदियों के बीच भी नहीं रुक रही है। अवैध शराब की यह दुकानें शाम होते ही सज जाती हैं। जिनके आसपास लोग शराब पीते हुए दिख जाते हैं। जिससे सड़क के आसपास मयखाने के हालात दिखाई देते हैं। ऐसे में यहां से आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है।

Related Articles

Back to top button