प्रशासन

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड में छह माह से वेतन भुगतान ना होने से नाराज अतिथि शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने बीईओ ढीमरखेड़ा से की सार्थक चर्चा 

रिपोर्टर- सोनू त्रिपाठी कटनी

ढीमरखेड़ा- छह माह से वेतन भुगतान ना होने से नाराज अतिथि शिक्षकों ने विगत दिवस अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा को ज्ञापन सौप कर नाराजगी व्यक्त करते हुए अबिलंब वेतन भुगतान की मांग की थी। जिस पर चर्चा करने हेतु बीईओ ढीमरखेड़ा ने अतिथि शिक्षक संघ को आज चर्चा हेतु बुलाया गया। सौपे गये ज्ञापन पर संघठन और बीईओ के बीच वेतन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई,जिसके अतिशीघ्र निराकरण हेतु संघठन को पूर्ण भरोसा दिलाया गया।

चर्चा मे अतिथि शिक्षक संघ के संयोजक सूर्यकान्त त्रिपाठी, तहसील अध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी,अवध बिहारी दुबे, शेख नवी,शाकिर खान,अमनीष उपाध्याय,रीलेश मिश्रा,पंकज तिवारी,शीतल दुबे,ए एल पटेल,पवन दुबे, आशीष बड़गैया,अमित दीक्षित आदि अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button