प्रशासन
कटनी में माधव नगर थाना क्षेत्र के गुलवारा गांव में ओवर ब्रिज के पास बोरे में बंद मिलीं महिला की क्षत विक्षत लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस अधिकारियों सहित एसपी भी मौके पर पहुंचे
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- माधव नगर की झिंझरी चौकी के बिलहरी रोड स्थित गुलवारा गांव में ओवर ब्रिज के नजदीक बोरी में बंद एक महिला की क्षत विक्षत लाश मिली है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों की सूचना पाकर मौके पर माधव नगर पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

झिंझरी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले गुलवारा बाईपास ओवर ब्रिज से लगभग 500 मीटर की दूरी पर शव मिला है। राहगीरों ने सड़क किनारे गड्ढे में प्लास्टिक के काले बोरे में एक महिला का शव पड़ा देखा। महिला का बोरे में बंद शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, माधव नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता, झिंझरी पुलिस चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल सहित पुलिस अधीक्षक भी अन्य पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।





