मध्यप्रदेश

मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर युवक कर रहा था बात, अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद हुआ धमाका, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

शिवपुरी- आज के दौर में मोबाइल का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। लेकिन कई बार असावधानी बरतना लोगों को भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी जिले में सामने आया है। यहां मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर बात करना एक युवक को महंगा पड़ गया। शॉर्ट सर्किट के कारण मोबाइल ब्लास्ट हो गया और युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर कर रहा था बात

घटना शिवपुरी जिले के चिंनोदी गांव की है जहां रहने वाला भरत बघेल नाम का युवक बुधवार की सुबह मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर फोन आया और वो मोबाइल के चार्जिंग पर लगे होने के बावजूद बात करने लगा। भरत मोबाइल पर बात कर रहा था तभी मोबाइल में शॉर्ट सर्किट हुआ और ब्लास्ट हो गया। मोबाइल की चार्जिंग पिन से निकली आग और करंट के कारण भरत का हाथ झुलस गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ट्रांसफार्मर में हुआ शॉर्ट सर्किट

पता चला है कि जिस वक्त भरत चार्जिंग पर लगे मोबाइल पर बात कर रहा था तभी गांव में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्टि सर्किट हुआ था और तेज ब्लास्ट हुआ था। इसी दौरान भरत का मोबाइल ब्लास्ट हुआ और ये घटना हो गई। बताया ये भी गया है कि ट्रांसफार्मर में हुए ब्लास्ट के कारण गांव के कुछ और घरों के बिजली उपकरणों को नुकसान पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button