मध्यप्रदेश में जारी भीषण गर्मी और लू के हालात के बीच कई जिलों के लिए लोगों को राहत देने वाला अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने सूबे के ग्वालियर, जबलपुर समेत 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। यही नहीं भोपाल और इंदौर में बादल छाए रहने से धूंप की चुभन से राहत मिलेगी। हालांकि, अन्य जिलों में गर्मी के तीखे तेवर दिखते रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दरअसल, अलग-अलग स्थानों पर बनी दो मौसम प्रणालियों से मौसम में बदलाव देखने को मिला है। मौसम का इस तरह का मिजाज अगले तीन दिन बना रहने की संभावना है।
इन इलाकों में भीषण गर्मी
प्रदेश में शुक्रवार को तेज गर्मी का असर रहा। छतरपुर जिले का खजुराहो 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं, शिवपुरी में 44 डिग्री और दमोह में पारा 43.5 डिग्री दर्ज हुआ, वहीं रीवा, शाजापुर, उमरिया, मलाजखंड, सागर, नर्मदापुरम, खंडवा में 42 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।