Blog

21 दिनों में जनकल्याण अभियान के शिविरों में प्राप्त 5120 आवेदन का हुआ निराकरण बुधवार को आयोजित शिविर में विभिन्न प्राप्त आवेदनो के हुए निराकरण

कलयुग की कलम से राकेश यादव

21 दिनों में जनकल्याण अभियान के शिविरों में प्राप्त 5120 आवेदन का हुआ निराकरण बुधवार को आयोजित शिविर में विभिन्न प्राप्त आवेदनो के हुए निराकरण

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा-मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत जिले में 11 दिसंबर से ग्रामीण क्षेत्रों व नगरीय क्षेत्रों में शिविर आयोजित किये जा रहें है। विभिन्न हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 26 जनवरी तक निरंतर शिविर आयोजित किये जाने है। अब तक 22 दिनों तक जिले के 171 शिविर आयोजित हो चुके है। इन 171 शिविरों में 9862 आवेदन शिविरों में तथा 157 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किये गए है।

इन 10019 आवेदनो पर विभागों द्वारा कार्यवाही करते हुए 5120 आवेदनो का निराकरण किया गया है। शेष आवेदनों पर कार्यवाही प्रचलित है जिनका शीघ्र निराकरण करा दिया जायेगा। इसी के अंतर्गत बुधवार को तीन जनपद पंचायतों की 6 ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया गया। 

एक नज़र इधर भी महर्षि ज्ञान  युग दिवस

बुधवार को आयोजित हुए शिविर

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से जिले में निरंतर शिविरो का क्रियान्वयन जारी है। बुधवार 1 जनवरी को जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कुआं एवं सलैया कुआं सहित जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत कछारगांव छोटा व महनेर सहित जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत घंघरीकला एवं खड़ौला में शिविरों का आयोजन किया जाकर प्राप्त आवेदनों पर निराकरण की कार्यवाही की जाकर हितलाभ का वितरण किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button