मध्यप्रदेश
		
	
	
उज्जैन लोकसभा सीट को लेकर पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी करती पकड़ाई पीठासीन अधिकारी तो कान पकड़कर मांगने लगी माफी, वायरल हुआ Video
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे और मध्यप्रदेश के आखिरी चरण के मतदान जारी है। वहीं सूबे की 8 सीटों पर जारी वोटिंग के बीच उज्जैन लोकसभा सीट पर वबाल खड़ा हो गया है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने एक बूथ की मुख्य पीठासीन अधिकारी पर मोदी के नाम पर भाजपा में वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए थे। अब इस मामले में महिला पीठासीन अधिकारी का माफी मांगते हुए वीडियो सामने आया है। कांग्रेस का दावा है कि पकड़े जाने पर जब महिला अफसर से पूछा गया तो उन्होंने माफी मांगनी शुरु कर दी। फिलहाल, कलेक्टर ने अफसर को तत्काल बूथ से हटाते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।
अब उज्जैन में लोकतंत्र की हत्या,
— मुख्यमंत्री मोहन यादव के क्षेत्र उज्जैन मे चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी जनता पर बीजेपी को वोट देने का दबाव डाल रहे हैं।मोहन यादव जी,
मध्यप्रदेश के माथे पर और कितने कलंक पोतोगे?“मध्यप्रदेश शर्मसार है”@ECISVEEP @CEOMPElections pic.twitter.com/EWiFottPDV
— MP Congress (@INCMP) May 13, 2024
 
				 
					
 
					
 
						


