मध्यप्रदेश

उज्जैन लोकसभा सीट को लेकर पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी करती पकड़ाई पीठासीन अधिकारी तो कान पकड़कर मांगने लगी माफी, वायरल हुआ Video

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे और मध्यप्रदेश के आखिरी चरण के मतदान जारी है। वहीं सूबे की 8 सीटों पर जारी वोटिंग के बीच उज्जैन लोकसभा सीट पर वबाल खड़ा हो गया है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने एक बूथ की मुख्य पीठासीन अधिकारी पर मोदी के नाम पर भाजपा में वोट डलवाने का आरोप लगाते हुए मतदान केंद्र के बाहर धरने पर बैठ गए थे। अब इस मामले में महिला पीठासीन अधिकारी का माफी मांगते हुए वीडियो सामने आया है। कांग्रेस का दावा है कि पकड़े जाने पर जब महिला अफसर से पूछा गया तो उन्होंने माफी मांगनी शुरु कर दी। फिलहाल, कलेक्टर ने अफसर को तत्काल बूथ से हटाते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

सामने आए वीडियो में मुख्य पीठासीन अधिकारी वीडियो बनाने वाले शख्स से माफी मांगती दिखाई दे रही हैं। वो बार बार शख्स के हाथ और पैर जोड़ते हुए ‘आई एम सॉरी’ कह रही हैं। साथ ही आगे ऐसी गलती न होने का भी आश्वासन दे रही हैं। वहीं, कांग्रेस इसी वीडियो का हवाला देकर पोलिंग बूथ के बाहर धरना दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘महिला पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ के भीतर ही ही मोदी का हवाला देते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही थी।’ फिलहाल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है।
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार द्वारा आरोप लगाए जाने और सोशल मीडिया पर महिला पीठासीन अफसर का माफी मांगते हुए वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए पीठासीन अधिकारी को बूथ से हटा दिया है। यही नहीं कलेक्टर ने कांग्रेस को आश्वासन देते हुए कहा है कि अगर जांच में महिला अफसर के खिलाफ दोष साबित होता है तो उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button