Blog

यूपी के जौनपुर में कार और ट्रक की भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जौनपुर- यूपी के जौनपुर में आज यानी 10 मार्च को भीषण सड़क हो गया। जिले के गौरा बादशाहपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत में एक ही परिवार के सभी लोग चपेट में आ गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 की हालत गंभीर है। इन्हें ईलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अर्टिगा कार में 9 लोग सवार थे, जो बिहार के सीतामढ़ी से प्रयागराज जा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकरी फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है। इसके साथ ही, घायलों को BHU में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button