Blog

ढीमरखेड़ा विकासखंड के मुरवारी में आयोजित स्व.शरद चौबे की स्मृति में जिला स्तरीय टेनिस बाल प्रतियोगिता में खिरहनी को 99 रनों से हराकर देवरी ने जीता मैच

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- मुरवारी गांव के खेल मैदान में शरद चौबे की स्मृति में चल रही जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को देवरी और खिरहनी के बीच मुकाबला हुआ। देवरी की टीम ने टॉस जीता और बल्लेबाजी किया। 12 ओवरों में 8 विकेट खोने के बाद 132 रनों का स्कोर खड़ा किया। जबावी पारी खेलने उतरी खिरहनी की टीम के बल्लेबाज 34 रनों के स्कोर में ढेर हो गए। 99 रनों से देवरी टीम ने इस मैच को जीत लिया।देवरी के खिलाड़ी अक्कू मेन ऑफ द मैच रहे। खिलाड़ी को ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान,ए एस आई जयचंद उइके, आरक्षक पंकज सिंह के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।सुरेश बर्मन और प्रिंस गौतम ने एम्पायर की भूमिका निभाई।इस दौरान रवि त्रिपाठी, सोनू गौतम, केशव हल्दकार, अज्जू बर्मन, नवीन त्रिपाठी, रजा मोहम्मद साहनी, कमलेश बर्मन, उत्तम बर्मन, बिट्टू बैरागी, पिंटू काछी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button