मध्यप्रदेश

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत उमरियापान क्षेत्र में कलेक्टर के आदेश को दरकिनार करते हुए संचालित हो रहें बोरिंग पॉइंट

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी/उमरियापान – तहसील क्षेत्र उमरियापान में इन दिनों अवैध रूप से बोर बैल्स की मशीनें संचालित हो रही हैं। कटनी जिले में जल संकट से निपटने और भूजल स्तर गिरने से रोकने के लिए कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने आदेश जारी किया था। कि जिले में अशासकीय और निजी नलकूप खनन पर रहेगी रोक। यानी कि अब आप अपनी मर्जी से बोर नहीं करा सकेंगे। कलेक्टर के आदेशों के मुताबिक जिले की सीमाओं में कोई भी बोरिंग मशीन सार्वजनिक मार्गों को छोड़कर प्रवेश नहीं कर सकेगी और ना ही कोई नलकूप खनन कर सकेगी। ये फैसला गिरते जल स्तर को देखते हुए लिया गया है। कलेक्टर के आदेश के मुताबिक अगर कोई बोरिंग मशीन  ऐजेंट पॉइंट पर बोरिंग करते हुए पाया जाता है तो उसके ऊपर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

गर्मियों के दिनों में नहीं होंगे बोर- कलेक्टर

गिरते जल स्तर को बचाने के लिए कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने राजस्व की अनुमति के बगैर नलकूप या बोर करने पर रोक लगा दी है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति निजी बोर नहीं करा सकता है। इसके लिए बोरिंग मशीनों को सार्वजनिक मार्गों को छोड़कर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

देखें वीडियो-

तहसील ढीमरखेड़ा में धड़ल्ले से संचालित मशीनें

तहसील क्षेत्र के उमरियापान थाना क्षेत्र के देवरी पाठक, भनपुरा, पिपरिया सहलावन, भटगवां, भसेड़ा, झुकीं में खुलेआम बेरोकटोक बोरिंग की गाडियां पॉइंट पर पॉइंट करते चली जा रही हैं प्रशासन कुंभकरण की नींद सो रहा है।

Related Articles

Back to top button