प्रशासनमध्यप्रदेश

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह करेंगे ध्वजारोहण झिंझरी पुलिस ग्राउंड में होगा मुख्य समारोह का आयोजन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह करेंगे ध्वजारोहण झिंझरी पुलिस ग्राउंड में होगा मुख्य समारोह का आयोजन

कलयुग की कलम कटनी-जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत गरिमा के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन ग्राउंड झिंझरी में आयोजित होने वाले जिले के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह होंगे। इस मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।

इसके बाद प्रभारी मंत्री श्री सिंह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का वाचन करेंगे। जिले का मुख्य समारोह स्थानीय झिंझरी पुलिस ग्राउंड में सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस के इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति पर आधारित झांकियां निकाली जाएंगी। जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के भव्य आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में कार्यालय प्रमुख ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन सहित समस्त शासकीय भवनों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा की जायेगी। साथ ही देर शाम भारत पर्व के तहत देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति बस स्टैंड ऑडिटोरियम में होंगी।

निकलेंगी झांकियां

गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय आयोजन में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित एवं विकास की झलक प्रदर्शित करती झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा।

पंचायत व नगरीय निकाय में ध्वजारोहण

जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष एवं सरपंचों के द्वारा जिले में झंडा फहराने की कार्यवाही सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश द्वारा निर्धारित व्यवस्था अनुसार की जायेगी। जनपद पंचायत मुख्यालय में अध्यक्ष जनपद पंचायत द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। इसी प्रकार नगर परिषद जिनका मुख्यालय विकासखण्ड मुख्यालय पर नहीं है उनमें नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय में संबंधित सरपंच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button