Blog

KKK NEWS नागौद को हराकर नागपुर पहुंची फाइनल में जबलपुर और नागपुर के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला बुधवार को

कलयुग की कलम से राकेश यादव

नागौद को हराकर नागपुर पहुंची फाइनल में जबलपुर और नागपुर के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला बुधवार को

कटनी उमरियापान:- अंधेलीबाग खेल मैदान में खेली जा रही लैदरबाल संतोष ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गए मैच में नागौद को हराकर नागपुर की टीम फाइनल में पहुँच गई है

। रोमांचक मुकाबले में नागपुर ने 5 विकेट से मैच जीता।सोमवार को बीसीसीएन नागौद और वीटीसीए नागपुर के बीच अंतिम सेमीफाइनल मैच खेला गया। नागौद टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की।20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 175 रनों का स्कोर खडा किया।बल्लेबाज मयूर ने सर्वाधिक 99 रन, अम्बिकेश ने 43 रन बनाए। नागपुर के गेंदबाज अगम और अहान ने दो-दो विकेट जबकि मिनार ने एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागपुर टीम ने 19वें ओवर में ही पांच विकेट इस मैच को जीत लिया।बल्लेबाज संगीत ने 69 रन, वैभव ने 34 रन, बालकृष्ण ने 27 रन और अहान ने 18 रन बनाए।नागौद के गेंदबाज गुड्डू ने तीन और कृष्णम ने एक विकेट लिया।नागपुर के खिलाडी संगीत सोनी को मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया।एम्पायरिंग शहीद अहमद और अस्सू चौरसिया ने किया जबकि स्कोरिंग संदीप चौरसिया ने किया। कॉमेंट्री गोल्डी चौरसिया, नीतेश चौरसिया ने की। इस दौरान शिवकुमार चौरसिया, मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह,सरपंच अटल ब्यौहार, राजा चौरसिया, सोमनाथ चौरसिया,मोहनलाल चौरसिया, मदन चौरसिया,पारस पटेल, राजीव पाठक,पुरुषोत्तम पाण्डेय,स्वतंत्र चौरसिया,विराट पाण्डेय,पप्पू चौरसिया,अंकित झारिया,हनी चौरसिया, गोल्डी प्रिंस,शैवाल अरोरा सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

कल होगा फायनल मुकाबला :- प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला बुधवार 10 जनवरी को जबलपुर और नागपुर टीम के बीच खेला जाएगा। समिति अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने बताया कि संतोष ट्रॉफी के विजेता, उपविजेता टीम सहित उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा। समापन समारोह में शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह, बडवारा विधायक धीरेंद्र सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।

Related Articles

Back to top button