Blogमध्यप्रदेश

नरवाई जलाने वाले किसानों पर सीएम मोहन यादव का सख्त फैसला, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं, ऐसे किसानों से गेहूं, सोयाबीन और धान समेत किसी भी अनाज की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर नहीं

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- नरवाई जलाने वाले किसानों को सरकार मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं देगी। ऐसे किसानों से गेहूं, सोयाबीन और धान समेत किसी भी अनाज की खरीदी भी समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए। दरअसल, नरवाई जलाने से प्रदेश का प्राकृतिक तंत्र कमजोर हो रहा है। जमीन की उर्वरा शक्ति प्रभावित हो रही है। सीएम ने निर्देश दिए कि ऐसे किसानों का सीएम सम्मान निधि का लाभ तत्काल प्रभाव से रोका जाए। ऐसे किसानों से अगले साल से एमएसपी पर खरीदी भी नहीं करें।

इसलिए सख्त फैसला

सीएम ने कहा कि फसल कटाई के बाद खेतों में नरवाई जलाने के मामलों में वृद्धि दिखी है। इससे वायु प्रदूषण सहित कई तरह से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। खेत में आग लगाने से जमीन के पोषक तत्व नष्ट हो रहे हैं, भूमि की उर्वरक क्षमता कम होती है। इसे देखते हुए नरवाई जलाने को प्रतिबंधित किया। फिर भी कोई जलाता है तो उसे सीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button