प्रशासनराजनीति

ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम सुनारखेड़ा के बाद छोटा  कछारगांव में भी मिले उल्टी दस्त के मरीज, स्वास्थ्य शिविर लगाकर दवा कराई गई वितरित, एसडीएम ने पहुंच कर ग्रामीणों को दी साफ-सफाई रखने की सलाह

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- जिले की ढीमरखेड़ा एसडीएम विंकी सिंहमारे उइके ने छोटा कछारगांव का भ्रमण कर यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया और 85 लोगों को दवा वितरित कराई। एसडीएम ने यहां उल्टी दस्त से 3 वर्षीय बालिका सुहानी पिता राम वकील की मृत्यु के बाद उनके परिवारजनों से भेंट की। समस्त ग्राम पंचायत जलस्रोतों और हैंडपंपों में क्लोरोनाइजेशन किया गया। पंचायत के सरपंच और सचिव को गांव में साफ सफाई रखने की समझाइश दी गई।

वहीं ग्रामीणजनों को हाथ धोने, घरेलू साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने की सलाह स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी गई। यहां आयोजित मेडिकल केम्प मे 85 व्यक्तियों को दवा वितरण की गई है। परिवारों को भी दवा वितरण करवाया जा रहा है। दवाइयों में मौसमी बुखार, उल्टी-दस्त और अन्य बीमारियों की दवाइयां ग्रामीणों को प्रदान की गई।

इसके अलावा तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने उमरियापान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर यहां भर्ती होकर उपचार करा रहे मरीजों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य का हाल चाल जाना।

Related Articles

Back to top button