मध्यप्रदेश

एमपी के ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के सरकारी बंगले में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवकरणी ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के थाटीपुर स्थित सरकारी बंगले में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मंत्री के बंगले में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक जब आग लगी उस वक्त मंत्री राकेश शुक्ला अपने बंगले पर मौजूद नहीं थे।
जानकारी के मुताबिक आग की खबर मिलते ही मौके पह पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए दो पहिया वाहन की हैडलाइट का सहारा लेना बड़ा। दरअसल आग बुझाने के लिए पहले वहां की लाइट का कनेक्शन बंद करना पड़ा। उसके बाद दो पहिया वाहन की हैडलाइट की रोशनी में बंद खिड़कियों को खुलवाना पड़ा। तब दो गाड़ियों की मदद से आग बुझाई जा सकी। घटना शुक्रवार देर रात की है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

निगम के अधीक्षण यंत्री डॉ. अतिबल सिंह यादव का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जहां आग लगी वहां गार्ड रूम था। आग से बोर्ड जला और उसकी चिंगारी नीचे लगे बिस्तर पर आ गिरी। इसके बाद आग भभक गई। आग के कारण दो पलंग और सोफे जले हैं। जल्द ही आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। मंत्री दिल्ली में किसी काम से गए हुए हैं। यहां केवल उनका स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Back to top button