प्रशासन

जबलपुर के विजयनगर स्थित महर्षि महेश योगी वैदिक विवि में खुल्लमखुल्ला चल रही थी नकल, अधिकारियों ने नकल सामाग्री की जप्त, सेंटर में मची भगदड़, अगले दो पेपरों की परीक्षाएं रहेंगी स्थगित

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- मास्टर ऑफ सोशल वर्क सहित अन्य पाठ्यक्रमों की महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। इसके वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वीक्षकों के सामने परीक्षार्थी गाइड और पर्चे से नकल करते नजर आ रहे हैं। छात्र संगठन के पदाधिकारियों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने नकल सामग्री की जब्ती कराई है। आगे के दो दिन के पेपर स्थगित कर दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार महर्षि महेश योगी विश्वविद्यालय में इन दिनों परीक्षा चल रही है। जबलपुर के विजयनगर स्थित विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र में एमएसडब्ल्यू, एमबीए सहित कई अन्य पाठ्यक्रम के बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा शामिल हो रहे हैं।
अध्ययन केंद्र की तीसरी मंजिल में बुधवार को परीक्षाएं चल रही थीं, तभी मध्यप्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन के पदाधिकारियों को नकल कराए जाने की सूचना मिली तो वे एकत्रित होकर वहां पहुंच गए और परीक्षा कक्ष का वीडियो बनाया। जिसमें परीक्षार्थी गाइड सामने रखकर उत्तर कॉपी में उतारते हुए नजर आ रहे हैं। यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय के साथ गए पदाधिकारियों को देखते ही केंद्र में हडक़ंप मच गया। जब तक नकल सामग्री छिपाई जाती, उसका वीडियो तैयार कर लिया गया था।

नकल सामग्री की बनाई जब्ती

बताया गया है कि स्टूडेंट्स यूनियन के पदाधिकारी केंद्र की सुरक्षा दीवार फांदकर अंदर घुसे और परीक्षा भवन तक पहुंचने में कामयाब रहे। वहीं पर हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी सूचना पाकर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी केंद्र पहुंच गए। जिनकी मौजूदगी में नकल सामग्री की जब्ती बनाई गई।
महर्षि महेश योगी वैदिक विवि सेंटर में नकल कराने का मामला सामने आया है। छात्र संगठन ने नकल कराने की बात कही है। इससे जुड़े साक्ष्य छात्र संगठन से मांगे गए हैं। उचित व्यवस्थाएं न होने तक अगले दो पेपरों की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। सबूत प्रस्तुत होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
डॉ.संतोष जाटव, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा

Related Articles

Back to top button