प्रशासन
		
	
	
सीएम राइज स्कूल झिन्झरी कटनी मे पोस्टर मेकिंग एवं रैली के मध्यम से दिया गया मतदाता जागरूकता का संदेश
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान एवं जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह के तथा जिला संचालक स्काउट एवं गाइड श्री ललित मिश्रा जी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सी.एम. राइज स्कूल झिन्झरी कटनी मे स्काउट एवं गाइड द्वारा मतदाता जागरूकता पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी मे मतदाता जन जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ स्काउट एवं गाइड समिति के अध्यक्ष एवं स्कूल प्राचार्य अजय शंकर पांडेय के द्वारा किया गया। रैली का संचालन सुरेंद्र परोचे स्काउट मास्टर, शुभम उरमलिया गाइड कैप्टन द्वारा किया जाकर शाला के आसपास के कम जागरुकता वाले क्षेत्रों में रैली के लिए ग्राम देवरी कला एवं देवरी टोला का चयन कर रैली निकाली गई।

 
				 
					
 
					
 
						


