रतलाम जिले के जावरा में एसडीएम के गाली देने का वीडियो वायरल, सीएम ने निर्देश पर जिला मुख्यालय अटैच
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
रतलाम/जावरा- जिले के चौरासी बड़ायला गांव में रेलवे के कार्य में भूमि अधिग्रहण को लेकर विवाद के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे जावरा एसडीएम अनिल भाना आपा खो बैठे और ग्रामीणों को वायरल वीडियो में गाली देते नजर आए। घटना सोमवार की है, लेकिन मंगलवार को एसडीएम के गाली देने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद जिला कलेक्टर ने जांच दल का गठन किया है। इधर, भाना का कहना है कि वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है।
एसडीएम बोले- मैं 25 गाली दूंगा
गांव के 27 किसानों ने जमीन का और अधिक मुआवजा बढ़ाकर मांगा है। इसको लेकर ग्रामीणों एवं एसडीएम में बहस चल रही थी। वीडियो में एसडीएम किसानों से कहते नजर आ रहे हैं कि तुम अगर एक गाली दोगे तो मैं 25 गाली दूंगा। इधर एसडीएम का कहना है कि यह वीडियो एडिट कर बनाया है। एक घंटे तक कुछ लोग गाली दे रहे थे।
रेलवे में नीमच से रतलाम तक दोहरीकरण कार्य चलाया हुआ है। इसके लिए जावरा से गुड्स यार्ड को 9 किमी दूर बड़ायला चौरासी में शिफ्ट किया जा रहा है। रेलवे ने गुड्स यार्ड और वहां तक बनाए जाने वाले एप्रोच रोड, दोहरीकरण के लिए बड़ायला चौरासी के 27 किसानों की जमीन अधिग्रहित की है। इस कार्य में भूमि का अधिग्रहण हुआ है। कुछ किसान तय राशि अनुसार मुआवजा नहीं लेना चाहते है। किसानों ने गांव में काम रुकवा दिया है। इस मामले में एसडीएम भाना रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को लेकर सोमवार को गए थे। इसी दौरान विवाद व गाली के लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ है। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जांच एडीएम राधेश्याम मंडलोई को दी है। जांच के लिए बुधवार को एडीएम जावरा जाएंगे।
रतलाम जिले के जावरा एसडीएम द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर एसडीएम को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।
सुशासन हमारा मूल मंत्र है। मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: CM…
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) February 7, 2024
कांग्रेस ने साधा निशाना पीसीसी अध्यक्ष ने किया ट्वीट
नई सरकार !
वादा तो था
2700 गेहूं का !
3100 के धान का !
किसानों के डबल दाम का !
किसानों के सम्मान का !@DrMohanYadav51 जी आपका काम निकाला किसानों के अपमान का
अधिकारियों की अराजकता और आप के आदेशों की अवेलना सरकार के डर को ख़त्म कर रहा है ?
अधिकारी लगातार जानता का अपमान कर रहे है… pic.twitter.com/KTiDUcVjJG— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 6, 2024




