प्रशासन

रतलाम जिले के जावरा में एसडीएम के गाली देने का वीडियो वायरल, सीएम ने निर्देश पर जिला मुख्यालय अटैच

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

रतलाम/जावरा- जिले के चौरासी बड़ायला गांव में रेलवे के कार्य में भूमि अधिग्रहण को लेकर विवाद के बाद रेलवे अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे जावरा एसडीएम अनिल भाना आपा खो बैठे और ग्रामीणों को वायरल वीडियो में गाली देते नजर आए। घटना सोमवार की है, लेकिन मंगलवार को एसडीएम के गाली देने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद जिला कलेक्टर ने जांच दल का गठन किया है। इधर, भाना का कहना है कि वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है।

एसडीएम बोले- मैं 25 गाली दूंगा

गांव के 27 किसानों ने जमीन का और अधिक मुआवजा बढ़ाकर मांगा है। इसको लेकर ग्रामीणों एवं एसडीएम में बहस चल रही थी। वीडियो में एसडीएम किसानों से कहते नजर आ रहे हैं कि तुम अगर एक गाली दोगे तो मैं 25 गाली दूंगा। इधर एसडीएम का कहना है कि यह वीडियो एडिट कर बनाया है। एक घंटे तक कुछ लोग गाली दे रहे थे।

रेलवे में नीमच से रतलाम तक दोहरीकरण कार्य चलाया हुआ है। इसके लिए जावरा से गुड्स यार्ड को 9 किमी दूर बड़ायला चौरासी में शिफ्ट किया जा रहा है। रेलवे ने गुड्स यार्ड और वहां तक बनाए जाने वाले एप्रोच रोड, दोहरीकरण के लिए बड़ायला चौरासी के 27 किसानों की जमीन अधिग्रहित की है। इस कार्य में भूमि का अधिग्रहण हुआ है। कुछ किसान तय राशि अनुसार मुआवजा नहीं लेना चाहते है। किसानों ने गांव में काम रुकवा दिया है। इस मामले में एसडीएम भाना रेल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को लेकर सोमवार को गए थे। इसी दौरान विवाद व गाली के लेनदेन का वीडियो वायरल हुआ है। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने जांच एडीएम राधेश्याम मंडलोई को दी है। जांच के लिए बुधवार को एडीएम जावरा जाएंगे।

कांग्रेस ने साधा निशाना पीसीसी अध्यक्ष ने किया ट्वीट

Related Articles

Back to top button