Blogमध्यप्रदेश

VIDEO; एमपी के मंदसौर में बड़ा हादसा, 13 लोगों से भरी कार कुएं में गिरी, 10 लोगों की मौत

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चाकरिया में बड़ा हादसा हो गया है। यहां की चौपाटी पर एक कार, एक बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिर गई। कार में 13 लोग सवार थे। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है।

क्या है पूरा मामला?

कार जब कुएं में गिरी तो उसमें से एलपीजी गैस का रिसाव होने लगा। गैस से दम घुटने से कार में सवार महिला-पुरुष तड़पने लगे। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान एक स्‍थानीय युवक कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में कूदा, लेकिन गैस रिसाव की वजह से उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर एसडीओपी, थाना प्रभारी, एसडीएम सहित बड़ी संख्‍या में पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए। बचाव कार्य शुरु किया गया। क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया। एक महिला, एक छोटी बच्‍ची व एक किशोर को जिंदा हालत में जिला अस्‍पताल भेजा गया है,जहां तीनों का उपचार जारी है।

इस घटना में 10 लोगों की मौत हो चुकी है। अनियंत्रित कार ने जिस बाइक सवार बुजुर्ग को टक्‍कर मारी, वह मंदसौर जिले के आबाखेड़ी गांव के रहने वाले गोबर सिंह चौहान है। हादसे में गोबर सिंह का दायां पैर पूरी तरह टूट गया। कुछ देर बाद गोबर सिंह की मौत हो गई।

वहीं कार सवार लोगों को कुएं में बचाने कूदे स्‍थानीय 40 वर्षीय युवक मनोहर सिंह की भी गैस रिसाव से मौत हो गई। जिस कुएं में ये कार गिरी, वो बिना मुंडेर वाला था।

किन 10 लोगों की मौत की प्रशासन ने की पुष्टि?
मनोहर सिंह (बचाव के दौरान अपनी जान गंवाई)
गोबर सिंह (मोटरसाइकिल सवार)

इको वाहन सवार –

कन्हैयालाल
नागू सिंह
पवन
धर्मेंद्र सिंह
आशा बाई
मधु बाई
मांगू बाई
राम कुंवर

Related Articles

Back to top button