मध्यप्रदेश

एमपी में फिर दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन का इंजन हुआ चकनाचूर, झटके से ट्रेन रुकी तो यात्री घबराये

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

एमपी में वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई। दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ यह हादसा हुआ। गुरुवार रात हुए इस हादसे में ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि दुर्घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर अचानक एक गाय आकर एक्सप्रेस से टकरा गई जिसके कारण ट्रेन को एकाएक रोकना पड़ा।
हजरत निजामुद्दीन रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ गुरुवार रात यह हादसा हुआ। वंदे भारत एक्सप्रेस जब गंजबासौदा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तभी उसके सामने एकाएक एक गाय आ गई। गाय इंजन से ​टकराई और उसकी मौत हो गई। गाय टकराने से इंजन का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और ट्रेन खड़ी हो गई।
हादसा होते ही झटके से ट्रेन रुकी तो यात्री घबरा उठे। गंजबासौदा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के पास हादसा होने से तुरंत ही रेलवे कर्मचारी आए और इंजन में फंसी गाय को अलग किया। टेक्निकल स्टाफ ने इंजन और ट्रेन का जायजा लिया। इसके बाद ही वंदेभारत को यहां से रवाना किया गया।
इस दौरान ट्रेन आधा घंटे तक गंजबासौदा स्टेशन पर ही खड़ी रही। रात करीब दस बजे यह हादसा हुआ। स्टेशन प्रबंधक रमेश ठाकुर के अनुसार गाय की टक्कर से वंदेभारत एक्सप्रेस के इंजन का अगला हिस्सा टूट गया था। गाय को बाहर निकालने के लिए इंजन के अगले हिस्से को काटना पड़ा था।
बता दें कि दो दिन पहले भी वंदेभारत एक्सप्रेस के साथ हादसा हुआ। रीवा से रानी कमलापति स्टेशन जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर इटारसी पवारखेड़ा स्टेशन के बीच पथराव किया गया था। इस वारदात में ट्रेन की चार बोगियों की खिड़कियां टूट गई थीं। इस मामले में आरोपी को पुलिस ने पकड़ भी लिया है।

Related Articles

Back to top button