ग्वालियर- एमपी के ग्वालियर में पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। विभाग ने यहां के तीन पुलिसवालों की नौकरी छीन ली है। इन पुलिसकर्मियों पर सटोरियों ने लूट का आरोप लगाया था। सट्टेबाजों की शिकायत पर मामले की जांच की गई और इसमें दोषी पाए गए तीन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया।
सट्टेबाजों से लूट के इस मामले में बर्खास्त हुए पुलिसकर्मियों में एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। इन तीनोें पुलिस वालों को विभागीय जांच के बाद बर्खास्त किया गया है। जिन पुलिसकर्मियों को नौकरी से हटाने का आदेश दिया गया है उनमें सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव, सिपाही राहुल यादव और विकास तोमर के नाम हैं। ग्वालियर के डीआईजी की जांच के बाद ये आदेश जारी किया गया है।
ये है मामला
यह पूरा मामला सट्टेबाजों से जुड़ा है। सन 2023 के सितंबर माह में सिरोल इलाके में चल रहे सट्टे के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दी। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई में यहां कई लाख रुपए जब्त किए गए। सब इंस्पेक्टर मुकुल यादव, सिपाही राहुल यादव और विकास तोमर भी सट्टे के इस अड्डे पर गए थे। आरोप लगाया गया इन तीनों ने बाद में सटोरियों को छोड़ दिया। इसके एवज में सटोरियों से लाखों रुपए वसूले गए।
हालांकि मामले का खुलासा हो गया। इसके बाद सटोरियों ने तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लूट की शिकायत कर दी जिसपर केस भी दर्ज हो गया। सटोरियों द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद जांच की गई। मालूम चला कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने सटोरियों से 23 लाख रुपए लिए थे।
तीनों ने अपने अपने हिस्से में आई राशि को अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में डलवा दिया था। इधर मामले की विभागीय जांच शुरु की गई उधर तीनों आरोपी पुलिस कर्मी फरार हो गए थे। मामले में जांच के बाद बुधवार को तीनों पुलिस कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया।