फर्जी सिम एक्टिवेट कर लाखों की गड़बड़ी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ बहोरीबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार
कलयुग की कलम से राकेश यादव

फर्जी सिम एक्टिवेट कर लाखों की गड़बड़ी करने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ बहोरीबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार
कलयुग की कलम बहोरीबंद -पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन फास्ट अभियान के तहत बहोरीबंद पुलिस ने फर्जी सिम एक्टिवेशन कर लाखों रुपए के साइबर फ्रॉड करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी (POS) सिम विक्रयकर्ता एजेंट आधार कार्ड और फोटो का दुरुपयोग कर एयरटेल, जियो और अन्य कंपनियों की फर्जी सिम एक्टिवेट कर रहे थे। जांच में सामने आया कि ये सिम कार्ड अमाडी और मसंधा क्षेत्र के लोगों को 500-500 रुपये में बेचे गए, जिनसे लाखों रुपये का साइबर फ्रॉड किया गया।पुलिस ने आरोपी जितेंद्र बर्मन, आदर्श चौधरी और मुस्तकीन खान को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी सिम कार्ड, बैंक डेबिट कार्ड और चेकबुक जब्त किए हैं। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्जी सिम एक्टिवेशन में टेलीकम्युनिकेशन एक्ट 2023 और आधार एक्ट 2016 की धाराओं सहित अन्य प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखिलेश दाहिया सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।




