मध्यप्रदेश

बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे परिवार की गाड़ी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, बच्ची सहित 3 की मौत, 7 घायल, हादसे के बाद मची चीख पुकार

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

एमपी के छतरपुर जिले के खजुराहो में एक भयंकर सड़क हादसे में एक बच्ची सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। हादसा खजुराहो एयरपोर्ट के पास उस वक्त हुआ जब बोलेरो गाड़ी से एक परिवार बाबा बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए जा रहा था। लेकिन इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले रोड किनारे लगे पेड़ से टकराई और फिर डिवाइडर से। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई।

बागेश्वर धाम के दर्शन करने जा रहा था परिवार

गाड़ी में सवार राजेश कुमार रजक निवासी मंडला ने बताया कि वे सभी लोग डिंडोरिया से ग्राम बराचौक समारोह में आए थे और यहां से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन जैसे ही तीन-चार किलोमीटर आगे निकले तो खजुराहो एयरपोर्ट के पास बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर यूपी 11बीए 9299 अनियंत्रित हो गई और पहले रोड किनारे लगे पेड़ से टकराई और फिर रोड के डिवाइडर से जा टकराई।

हादसे के बाद मची चीख पुकार

हादसा होते ही चीख पुकार मच गई, रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद के लिए आगे आए। हादसे में जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान पान बाई रजक, सृष्टि रजक (12 साल) और आनंद रजक (19 साल) के तौर पर हुई है। पान बाई और सृष्टि की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि आनंद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में 7 अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिनमें से दो को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है।

Related Articles

Back to top button