मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना हेतु तिथियां निर्धारित सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया गया है
कलयुग की कलम से राकेश यादव
मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना हेतु तिथियां निर्धारित सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को प्रचार प्रसार के लिए निर्देशित किया गया है
कलयुग की कलम कटनी-मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना के तहत जिले में वित्तीय वर्ष में आयोजित होने वाले विवाह के लिए तिथियों का निर्धारण कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि कटनी जिले के प्रभारी मंत्री के द्वारा तिथियों का अनुमोदन किया गया है। इसके अनुसार दिसंबर 2024 में 13 एवं 14 दिसंबर, जनवरी 2025 में 16 व 17 जनवरी, फरवरी 2025 में 7 व 20 फरवरी, तथा मार्च 2025 में 6 और 7 मार्च की तारीख को मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना के तहत आयोजन किया जायेगा।
कलेक्टर श्री यादव ने नगर निगम कटनी के आयुक्त, सभी जनपद पंचायतों के सीईओ, सहित नगर परिषद कैमोर, बरही, विजयराघवगढ़ के सीएमओ को विवाह आयोजन कि इन तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए है। साथ ही विवाह आयोजन हेतु निर्धारित तिथियों के अनुसार आवेदन प्राप्त होते ही तत्काल जांच हेतु समिति को उपलब्ध कराने तथा सभी आवेदन पत्रों का पंजी में संधारण करने के निर्देश दिए है।
 
				 
					
 
					
 
						


