Blogमध्यप्रदेश
एमपी के कटनी जिले में धान खरीदी केंद्रो का भुगतान पडा लंबित, कर्मचारियों में बढ़ा आक्रोश
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- जिले में समर्थन मूल्य (MSP) पर धान खरीदी से संबंधित लंबित भुगतान को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। भुगतान न होने से खरीदी प्रभारियों और समितियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम से लगातार संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। कर्मचारियों ने प्रशासन को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। अगर इस अवधि में भुगतान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो इसका पूरा दायित्व डीएम नान का होगा।





