प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने 106 आवेदनों पर की सुनवाई विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने 106 आवेदनों पर की सुनवाई विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम कटनी-प्रति सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा, एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा एवं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी ने जिले के दूरदराज एवं शहरी क्षेत्रों से पहुंचे आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई की। तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 106 आवेदकों ने अपनी समस्या बताते हुए अधिकारियों को आवेदन दिये। इस दौरान कई विभागों के आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया गया।

प्रसूती सहायता योजना की लंबित राशि का करें भुगतान

जन सुनवाई में पहुंची ग्राम बसाड़ी तहसील बड़वारा निवासी शालू भारती पति अनिल कुमार भारती द्वारा पहले बच्चे की डिलेवरी शासकीय चिकित्सालय कटनी मे 21 जून 2023 को होनें तथा समस्त दस्तावेज जमा करनें के पश्चात भी योजना के तहत सहायता राशि का लाभ नहीं दिये जानें संबंधी जानकारी प्रदान करनें संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस प्रकार के समस्त प्रकरणों की जानकारी एकत्रित कर योजना से लाभान्वित करने की नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।

आधार में जन्मतिथि करें अपडेट

ग्राम मझगवां फाटक निवासी आवेदक वंशु भुमिया ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया कि उसके शासन द्वारा पूर्व से स्वीकृत वृद्धावस्था पेंशन का लाभ आधार कार्ड में उम्र 57 वर्ष तथा वोटर आई डी में 66 वर्ष उम्र होने के कारण अचानक मिलना बंद हो गया है। अधिकारियों ने आवेदक वंशु भुमिया के आवेदन पर सुनवाई उपरांत ई-गवर्नेंस विभाग की ओर आवेदन प्रेषित कर आधार में उम्र का सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया।

परिवार समग्र आई.डी में जोड़ें नाम

जनसुनवाई के दौरान कटनी निवासी नाजरीन मंसूरी ने बताया कि उनके जेठ जो 95 प्रतिशत दिव्यांग है दो साल पूर्व तक अपनी मॉ के साथ रहते थे। माँ के देहांत के बाद विगत दो वर्षाे से हमारे साथ ही रह रहे है। किंतु हमारे परिवार की समग्र आई.डी में उनका नाम जोड़ने से नगर निगम द्वारा मना किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा आवेदिका के आवेदन पर सुनवाई करते हुए नगर निगम के अधिकारियों की ओर प्रेषित कर समक्ष में बुलाकर नियमानुसार आवेदन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई के दौरान अन्य शिकायतों पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी – कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

Related Articles

Back to top button