मध्यप्रदेश

एमपी के धार जिले में नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने होटल में आए एक ग्राहक को अर्धनग्न कर के लोहे की रॉड से पीटा, पुलिस की इस करतूत का वीडियो हुआ वायरल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- मध्य प्रदेश के धार जिले में खाकी को शर्मसार कर देने वाला चेहरा सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां खाने की एक होटल में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने जमकर उत्पात मचाया। यही नहीं उन्होंने होटल में आए एक ग्राहक के साथ बेरहमी से मारपीट भी की है। पुलिसकर्मियों की ये करतूत होटल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शहर के अमझेरा थाना इलाके में स्थित रातरानी होटल की बताई जा रही है। यहां एक हेड कांस्टेबल राधेश्याम गोयल, राम बैरागी और जितेंद्र मारू ने पहले तो होटल में खाकी का धौंस दिखाकर मुफ्त में खाना खाया। इस दौरान इन सभी ने यहां शराब भी पी, फिर एक ग्राहक के साथ उनकी नोकझोक भी हुई। इतने से भी जब पुलिसकर्मियों का मन नहीं भरा तो उन्होंने लोहे की रॉड से ग्राहक के साथ बेरहमी से मारपीट भी की। इसके बाद उसे वर्दी का एक और रोब दिखाते हुए थाने ले जाकर बैठा लिया।

सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी ग्राहक को अर्धनग्न कर रॉड पीटते दिखाई दे रहा है। जबकि मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर ये पूरा घटनाक्रम देख रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित का कहना है कि वो होटल में खाना खाने आया था, जब वो बिल दे रहा था तो नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने उसे गाली दी। उसने जब गाली का विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने भड़कते हुए उसे पीटना शुरु कर दिया।

पीड़ित की गुहार

cctv4.jpg

पीड़ित ने ये भी बताया कि उसे होटल में बेरहमी से पीटा तो गया ही। साथ ही, पुलिसकर्मियों ने वर्दी का रौब दिखाते हुए उसे थाने ले जाकर बैठा लिया। अब पीड़ित ने एसपी और सीएम डॉ. मोहन यादव से पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है पुलिसकर्मी अमझेरा थाने में पदस्थ हैं। फिलहाल, देखने वाली बात ये है कि पुलिस के आला अफसर इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं ।

Related Articles

Back to top button