Blog

कटनी जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत सहित 18 IAS अधिकारियो के तबादला आदेश जारी, कई अफसरों को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- मोहन सरकार ने 14 आइएएस अफसरों को बदलने के बाद सोमवार देर रात 18 और अफसरों का तबादला किया है। जबकि दो का कद भी बढ़ा दिया है। इस तरह प्रदेश के 11 जिला पंचायत सीईओ बदले हैं। इनमें कुछ को बड़ी जिम्मेदारी दी है तो कुछ दूसरे जिलों में भेजे गए। वहीं चार एसडीएम का कद बढ़ाया है तो कुछ बड़े अफसरों का ओहदा भी बढ़ाया है। 2008 बैच के आइएएस विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया, जबकि आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजना की संचालक वंदना वैद्य को वित्त निगम इंदौर का प्रबंध संचालक बनाया है।

वहीं सीएम कार्यालय में एक और अधिकारी की संख्या बढ़ गई है। अब स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के प्रबंध संचालक गुरु प्रसाद को सीएमओ में उप सचिव बनाया है तो छतरपुर जिपं सीईओ तपस्या परिहार को कटनी और नरसिंहपुर सीईओ दलीप कुमार को देवास नगर पालिका निगम के आयुक्त का जिम्मा दिया है। उधर रतलाम के भू प्रबंधन अधिकारी अनिल भाना को रतलाम नगर पालिका निगम का आयुक्त तो राज्य प्रशासनिक सेवा के श्रृंगार श्रीवास्तव को इंदौर नगर पालिका निगम का अपर आयुक्त बनाया है। वह रतलाम के जिला पंचायत सीईओ थे।

18 अफसरों का तबादला

Related Articles

Back to top button