Blogमध्यप्रदेश

सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रबंधन की राज्य सभा संसदीय स्थाई समिति आज कटनी दौरे पर

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – राज्य सभा की सूचना,संचार प्रौद्योगिकी प्रबंधन की संसदीय स्टेंडिंग कमेटी जिले के दौरे पर रहेगी। इस दौरान यह समिति कटनी जिले में प्रातः 11ः30 बजे से निजी होटल मे सायबर सुरक्षा प्रोटोकॉल और साइबर कानून प्रवर्तन के माध्यम से नागरिकों के डाटा की सुरक्षा और दोपहर 2 बजे से जिले में और उसके आसपास पाई जाने वाली मूर्तियों और नक्काशी को संरक्षित और लोकप्रिय बनाने के लिए डिजिटल रिपोजिटरी के निर्माण की व्यवहार्यता और तैयारी के संबंध मे संबंधित अधिकारियों के साथ संवाद करेंगी और सुझाव प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करेगी।

इस समिति के चेयरमैन निरंजन बिशि है। जबकि सदस्य के तौर पर सर्व श्री गुलाम अली, किरण चौधरी, अनिल कुमार यादव मंडाडी, साकेत गोखले, एन.आर ईलांगों, डॉ अशोक कुमार मित्तल, व्ही विजय साई रेड्डी और मनोज कुमार झा शामिल है।

Related Articles

Back to top button