प्रशासनमध्यप्रदेश

थाना उमरियापान पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कलयुग की कलम से राकेश यादव

थाना उमरियापान पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कलयुग की कलम उमरिया पान -थाना उमरियापान पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में सफलता प्राप्त की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 अगस्त 2025 को प्रार्थी बेडीलाल चौधरी निवासी पकारिया थाना उमरियापान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव के ही सूरज चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी एवं सोनाबाई चौधरी ने उसे गंदी-गंदी गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना उमरियापान में अपराध क्रमांक 293/25 धारा 296, 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस दौरान लगातार प्रयासों के बाद थाना उमरियापान पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी सूरज चौधरी पिता शिवकुमार चौधरी उम्र 35 वर्ष एवं सुरेन्द्र चौधरी पिता शिवकुमार चौधरी उम्र 32 वर्ष, निवासी पकारिया को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजने के आदेश दिए गए।

इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका 

थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी के नेतृत्व में सउनि गया प्रसाद मंगोरे, प्रआर अजय सिंह, प्रआर अजय तिवारी, प्रआर आशीष मेहरा, आरक्षक अनिल पांडेय, आरक्षक नीलेश पटेल, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक मोहन मुबेल, आरक्षक मनोज कुम्हरे, आरक्षक रोहित झारिया एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

उमरियापान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। पुलिस का कहना है कि अपराध करने वाले कितने भी प्रयास करें, कानून से बच पाना संभव नहीं है।

Related Articles

Back to top button