कटनी- कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र के कुआं गांव में पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के वक्त पांच वर्षीय पुत्र अंदर सो रहा था। खितौली चौकी प्रभारी केके पटेल ने बताया कि सरमन भूमिया अपनी पत्नी उर्मिला भूमिया (28) पर शक करता था। जिसकी वजह से उनका अक्सर विवाद होता रहता था। बीती रात करीब 12 बजे उर्मिला घर से बाहर निकली थी। इसी दौरान सरमन भी बाहर आ गया और किसी बात पर उनका विवाद शुरू हो गया। इसी बीच सरमन ने समीप रखी कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। उर्मिला जान बचाने के लिए खेतों में दौड़ी लेकिन बचाव नहीं कर सकी और पति ने उसकी जान ले ली। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। आरोपी पति सरमन भूमिया को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।