पुलिस अधीक्षक जबलपुर के आदेश पर लोकसभा चुनाव के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु समस्त थानों में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की कराई गुण्डा परेड
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
जबलपुर- पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं मतदाताओं के लिये भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण निर्मित करने तथा प्रत्येक मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें इस हेतु थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को थाने बुलाया जाकर सभी की प्रोफाईल एवं फोटो अपडेट करने हेतु तथा हिदायत देने हेतु कि लोकसभा चुनाव के दौरान अशांति का वातावरण निर्मित किया गया अथवा किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी।

आदेश के परिपालन में आज अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति सोनाली दुबे एवं समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/एसडीओपी के मार्गदर्शन में शहर एवं देहात के थाना प्रभारियों के द्वारा थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों को बुलाया गया, पूर्व में भरी गयी प्रोफाईल को मोबाईल नम्बर, फोटो आदि से अपडेट किया गया इसके साथ जीवन यापन के सम्बंध में सघन पूछताछ करते हुये कथन लेख किये गये तथा सभी को कड़ी हिदायत दी गयी कि यदि अशांति का वातावरण निर्मित किया गया अथवा किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी।




