Blogमध्यप्रदेश

एमपी के कटनी में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत

कलयुग की कलम सोनू त्रिपाठी

ढीमरखेडा- कटनी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं देरी से पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। यह पूरी घटना ढीमरखेड़ा के ग्राम जिर्री की है।

जानकारी के मुताबिक ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम जिर्री के पास मंगलवार दोपहर रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से जिर्री गांव के आनंद यादव और चाहत यादव की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने निजी वाहन से आनंद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई। हालांकि घटनास्थल पर ट्रैक्टर ट्राली नहीं मिली। पास में ही मुख्य मार्ग में रेत फैली हुई पड़ी हैं।

ग्रामीणों में वन परिक्षेत्र से रेत चोरी के दौरान भगदड़ मचने के कारण घटना होने की बातें भी जोरों पर हैं। ग्रामीण राजेश यादव ने बताया कि चाहत यादव मृत अवस्था में करीब 3 घंटे सड़क किनारे पड़ा रहा, ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बावजूद लगभग 3 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।

थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश दी गई। दोनों के शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button